बजरंगबली से जुड़े तथ्य, जिन्हें जानकर आप बोलेंगे श्री राम भक्त हनुमान की जय!

हनुमानजी के पांच सगे भाई भी थे।

पुराणों में वानर राज केसरी के छह पुत्रों का जिक्र मिलता है और इसमें हनुमान जी सबसे बड़े थे।

उनके बाकी पांचों भाई विवाहित भी थे।

हनुमानजी के पांच भाईयों में मतिमान, श्रुतिमान, केतुमान, गतिमान और धृतिमान शामिल थे। इसलिए इनके भाईयों का वंश अब भी चलता है।

NEXT - जिनके मन में हैं श्री राम भाग्य में उनके है वैकुण्ठ धाम श्री रामचरणों में जिसने जीवन वार दिया...