सच्चा प्यार ईश्वर कि तरह होता है, जिसके बारे में बातें तो सभी करते हैं, लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता है।

Bhajan Sangrah

अगर किसी ओर का दुःख देखकर आपको भी दर्द होता है, तो इसका मतलब है की आपकी आत्मा में परमात्मा विराजमान है।

Bhajan Sangrah

कृपा बनाये रखना, जो रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखना, ना हो इस संसार में मुझ से कोई दुखी, बस इतनी मेहरबानी मुझपे बनाये रखना।

Bhajan Sangrah

जो कुछ भी है तुम्हारे दिल में, सब ईश्वर को खबर है, तुम्हारे हर हाल पर भगवान की नजर है।

Bhajan Sangrah

जब तक ईश्वर तुम्हारे साथ है तब तक दुनिया की कोई भी ताकत तुम्हें हरा नही सकती है।