धन की देवी लक्ष्मी के बारे में ये बातें कम ही लोग जानते हैं :

देवी लक्ष्मी का एक नाम कमला है क्योंकि यह कमल के आसन पर विराजमान होती हैं।

इनके हाथों में कमल का पुष्प भी है। देवी लक्ष्मी के कमल के पुष्प पर विराजमान होने का कारण यह है कि इनका जन्म सागर से हुआ माना जाता है।

जल क्षेत्र से उत्पन्न होने के कारण इनका प्रिय फूल भी वही है जो जल से उत्पन्न हुआ है।

दूसरा कारण यह है कि कमल जल से पैदा होने के बाद भी उनमें लिप्त नहीं होता यह जल के ऊपर निर्विकार रहता है।

NEXT - आदियोगी शिव ज्ञान की रीड हैं, शिव ही मेरे आध्यात्मिकता का स्रोत हैं.