लक्ष्मी जी से जुड़ी कुछ रोचक बातें :

Bhajan Sangrah

मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू है. लेकिन कुछ मूर्त‌ियों में मां लक्ष्मी के साथ हाथ‌ी भी रहते हैं.

Bhajan Sangrah

शास्त्रों के मुताबिक मां का यह स्वरूप गज लक्ष्मी का है. मां लक्ष्मी के साथ हाथी का होना जल और जीवन को दर्शाता है.

Bhajan Sangrah

मान्यता है कि लक्ष्मीजी का संबंध जल से है और यह जीवन और कृष‌ि का आधार है. हाथी वर्षा का प्रतीक माना गया है. इसलिए मां लक्ष्मी के साथ हाथी रहते हैं.

Bhajan Sangrah

कुछ मान्यताओं के अनुसार महालक्ष्मी जो विष्णु भगवान के साथ वैकुंठ में निवास करती हैं, उनके आठ स्वरूप बताए गए हैं.