भगवान राम से जुड़े कुछ बेहद रोचक तथ्य

Bhajan Sangrah

राम जी के अनुज लक्ष्मण सीता मैया और भगवान् राम की रक्षा करने के लिए 14 वर्ष के वनवास में एक भी दिन नहीं सोये थे. इसलिए उनका एक नाम गुडाकेश भी है.

Bhajan Sangrah

वनवास जाते समय भगवान् राम की आयु 27 वर्ष थी.

Bhajan Sangrah

रामचरित मानस के अनुसार कि राम-रावण का युद्ध 32 दिन चला था जबकि दोनों सेनाओं के बीच 87 दिन तक युद्ध हुआ.

Bhajan Sangrah

लंका पहुँचने के लिए समुन्द्र पर रामसेतु का निर्माण करने में सिर्फ 5 दिन लगे थे.