मंदिर में घंटी क्यों बजाते हैं?

जब भी हम मंदिर जाते हैं से सबसे पहले मंदिर का घंटा बजाते हैं।

विज्ञान कहता है ऐसा करने पर जब हम घंटा बजाते हैं तो हमारा मन एकाग्र हो जाता है।

घंटा/घंटियां की आवाज एक तरह की ध्वनि उत्पन्न करती है जो हमारे दिमाग एकता पैदा करती है।

घंटी की ध्वनि बहुत कम समय के लिए हो लेकिन गूंज हमारे मन से तमाम तरह की नकारात्मक ध्वनियों को दूर करती है।

NEXT - शनि देव से जुड़े कुछ रोचक तथ्य :