अगर आज दुःख के बादल छाएं है, तो कल सुख की बरसात भी लाएंगे, मैं भी भगवान शनि देव का भक्त हूँ देखता हूँ कब तक मुझे वो रुलाएंगे।

सिर्फ यह मत सोचो कि शनि देव दुःख देते है, उस दुःख में जीवन के सत्य का पता चलता है.

भगवान शनि देव कर्म फल दाता है, जैसा कर्म करोगे, वैसा फल पाओगे।

देव शनि की महिमा देखो, करते न्याय बराबर देखो, जीवन के दुःख-कष्ट दूर हो जाते उनकी शरण में जाकर देखो।

इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना, हम चले नेक रास्ते पे हमसे, भूलकर भी कोई भूल हो ना.

NEXT - आदियोगी शिव ज्ञान की रीड हैं, शिव ही मेरे आध्यात्मिकता का स्रोत हैं.