आप भी नहीं जानते होंगे, शनिदेव की ये 4 प्रमुख विशेषताएं

शनिदेव सूर्यपुत्र हैं. उन्हें मृत्युलोक में लोगों को अच्‍छे-बुरे कर्मों का फल देने का अधिकार प्राप्त है और वे समय आने पर ऐसा ही करते हैं.

शनिदेव को न्यायाधीश कहा गया है. गलत काम करने वाले को वो बख्शते नहीं.

शनिदेव का रंग काला है. इतना काला जिसके आगे सारे रंग बेरंग हो जाते हैं.

शनिदेव उस व्यक्ति पर प्रसन्न रहते हैं जो अपना कार्य ईमानदारी से करता है.

NEXT - कर्ण के जन्म की कहानी :