क्या आप जानते हैं शिवलिंग से जुड़ी ये खास बातें :

शिवलिंग पर बेलपत्र तो लगभग सभी चढ़ाते है। सभी जानते है बेलपत्र के बिना भगववान शिव की पूजा पूर्ण नहीं होती।

शिवलिंग की पूजा में शंख का प्रयोग नहीं होता और न ही शिवलिंग पर कभी भी शंख से जल चढ़ाया जाता है।

क्योंकि भगवान शिव ने अपने त्रिशूल से शंखचूड़ को भस्म कर दिया था और शंखचूड़ की हड्डियों से ही शंख बना था।

कहा जाता है कि किसी भी देवी-देवता की टूटी हुई मूर्ति की पूजा नही की जाती लेकिन शिवलिंग कितना भी टूट जाए, वह पूजनीय माना जाता है।

NEXT - श्री गणेश से जुड़े ये तथ्य आपको अचरज में डाल देंगे :