भगवान शिव से जुड़े कुछ रोचक तथ्य जिन्हे आपन नहीं जानते :

भगवान शिव के कोई माता-पिता नही है। उन्हें अनादि माना गया है। मतलब, जो हमेशा से था। जिसके जन्म की कोई तिथि नहीं।

कथक, भरतनाट्यम करते वक्त भगवान शिव की जो मूर्ति रखी जाती है उसे नटराज कहते है।

किसी भी देवी-देवता की टूटी हुई मूर्ति की पूजा नही होती। लेकिन शिवलिंग चाहे कितना भी टूट जाए फिर भी पूजा जाता है।

हम शिवरात्री इसलिए मनाते है क्योंकि इस दिन शंकर-पार्वती का विवाह हुआ था।

NEXT - संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा।