Current Date: 19 Nov, 2025

भोले दी बरात चढ़ी गज वज के - Master Saleem


भोले दी बरात चढ़ी गज वज के लिरिक्स हिंदी में (Bhole Di Baarat Chadhi Gaj Baj Ke Lyrics In Hindi)

भोले दी बरात चढ़ी, गज वज के,
सारीया ने भंग पीती, रज रज के ।
हो सारीया ने सारीया ने,
सारीया ने भगत पियारिया ने ।
भोलें दी बरात चढ़ी, गज वज के,
सारीया ने भंग पीती, रज रज के।।

ब्रह्मा विष्णु खुशी मनांदे,
देवी देव जयकारे लौंदे ।
बन के बाराती आए, सज धज के,
सारीया ने भंग पीती, रज रज के।
भोलें दी बरात चढ़ी, गज वज के,
सारीया ने भंग पीती, रज रज के।।

भोले वखरा रूप बणाया,
गौरा मैया नाल ब्याह रचाया ।
वेखनु ने आए सारे, भज भज के,
सारीया ने भंग पीती, रज रज के।
भोलें दी बरात चढ़ी, गज वज के,
सारीया ने भंग पीती, रज रज के।।

‘राजू वी हरिपुरिये’ गाणी,
महिमा शिव दी कहे ‘शिवानी’ ।
साज भी ना थकदे, बज बज के,
सारीया ने भंग पीती, रज रज के।
भोलें दी बरात चढ़ी, गज वज के,
सारीया ने भंग पीती, रज रज के।।

भोले दी बरात चढ़ी, गज वज के,
सारीया ने भंग पीती, रज रज के ।
हो सारीया ने सारीया ने,
सारीया ने भगत पियारिया ने ।
भोलें दी बरात चढ़ी, गज वज के,
सारीया ने भंग पीती, रज रज के।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।