Current Date: 14 Jan, 2026

आओ करें गुणगान - Traditional


आओ करें गुणगान भोले दानी का,
शिवजी दयालु बड़े हैं कृपालु,
आओ करें गुणगान भोले दानी का....

मन चाहा वर देते हैं भोले शंकर,
करते कृपा अपने भक्तों के ऊपर,
देव भी करें गुणगान भोले दानी का,
आओ करें गुणगान भोले दानी का....

कैलाश पर बैठे दुनिया चलाते,
प्रेम से पुकारो तो पल भर में आते,
भक्तों पे रहता ध्यान भोले दानी का,
आओ करें गुणगान भोले दानी का....

संकट कोई जब भी आया,
श्रीष्टि के स्वामी ने सबको बचाया,
तीनो लोकों में हैं सम्मान भोले दानी का,
आओ करें गुणगान भोले दानी का……

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।