Current Date: 21 Mar, 2023
Khatu Shyam APP

ए माँ तेरे बच्चे है हम - Navdeep Kaur

दुर्गा, हिंदू धर्म में, देवी का एक प्रमुख रूप है, जिसे देवी और शक्ति के रूप में भी जाना जाता है। किंवदंती के अनुसार, दुर्गा को ब्रह्मा, विष्णु, शिव और छोटे देवताओं द्वारा भैंस राक्षस महिषासुर के वध के लिए बनाया गया था, जो अन्यथा उसे दूर करने के लिए शक्तिहीन थे।


धुन :- ए मालिक तेरे बंदे हम
ए माँ तेरे बच्चे है हम 
हम सभी पे माँ करना करम 
नेक नियत रहे , नेक सीरत रहे 
जिंदगी भर निभाए धरम 
ए माँ तेरे बच्चे है हम...........

माँ ना टूटे कभी हौसला 
ऐसी राहो पे हमको चला 
हो दिलो में दया ना करे हम बुरा 
ना किसी से हो सिकवा गिला 
व्यर्थ जाए ना अपना जनम 
दीन दुखियो के काम आये हम 
नेक नियत रहे , नेक सीरत रहे 
जिंदगी भर निभाए धरम 
ए माँ तेरे बच्चे है हम...........

है हमारी यही कामना 
ना बुराई से हो सामना 
हम भलाई करे ना बुराई करे 
माँ है तुमसे यही प्रार्थना 
कभी भटके ना अपने कदम 
मन में आये कभी ना भरम 
नेक नियत रहे , नेक सीरत रहे 
जिंदगी भर निभाए धरम 
ए माँ तेरे बच्चे है हम...........

है समंदर से गहरा ये मन 
उसमे है बूँद भर का जीवन 
जितने दिन हम जिये बनके दीपक जिये 
बनके महके हमेशा चन्दन 
जब तलक अपने दम में है दम 
सेवा करते रहे सबकी हम 
नेक नियत रहे , नेक सीरत रहे 
जिंदगी भर निभाए धरम 
ए माँ तेरे बच्चे है हम...........

Singer - Navdeep Kaur

Leave a Reply