Current Date: 10 Jun, 2023

आयी तेरे दर पे बाबा - Ayi Tere Dar Pe Baba - Ruby Nayak

आयी तेरे दर पे बाबा, साई बाबा का बहुत सुन्दर भजन है जिसे Ruby Nayak ने अपनी मधुर आवाज़ से सजाया है इस गीत के बोल हिंदी में दिए गए है....


आयी तेरे दर पे बाबा - Ayi Tere Dar Pe Baba

 

साई तुझे पुकारा,
साई मेरे दर्शन देदो शिरडी तेरे आयी,
पास नहीं तो कुछ भी मेरे टूटा हुआ दिल लायी,
साई मेरे दर्शन देदो शिरडी तेरे आयी,

पास नहीं तो कुछ भी मेरे टूटा हुआ दिल लायी,
आयी तेरे दर पे बाबा झोली अपनी खाली,
सोये अब तो भाग्य जगा दो आया है सवाली,

आया है सवाली,
आया तेरा सवाली,
आया तेरा सवाली,
आया तेरा सवाली,
आया तेरा सवाली...

ओ जोगीया जोगीया,
तू है कितना प्यारा प्यारा,
तू है मेरा सहारा,
तू ही बता दे साई कैसे,
बिन तेरे हो गुज़ारा,
तू है कितना प्यारा प्यारा,
तू है मेरा सहारा,
तू ही बता दे साई मेरे,

बिन तेरे हो गुज़ारा,
मेरी सांसें तड़प रही है बाबा तुझे बुलाये,
डगमग नैया जीवन की ये कैसे हम जी पाये,
कैसे हम जी पाये,
आया तेरा सवाली,
साई तेरा सवाली,
बाबा तेरा सवाली,
आया तेरा सवाली....

दिल तेरा है सागर जैसा तू है देने वाला,
कोई न लौटा खाली अब तक दर पे आने वाला,
दिल तेरा है सागर जैसा तू है देनेवाला,
कोई न लौटा खाली अब तक दर पे आनेवाला,
तेरी रहमत सब पे भारी सूरत कितनी प्यारी,
बरस रही है सारे जग में कृपा तेरी न्यारी,

कृपा तेरी न्यारी,
आया तेरा सवाली,
बाबा तेरा सवाली,
साई तेरा सवाली,
आया तेरा सवाली.....

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

Singer - Ruby Nayak

Leave a Reply