Current Date: 04 Jun, 2023

बात दिल की मेरे - Sanjay Gulati

दुर्गा, हिंदू धर्म में, देवी का एक प्रमुख रूप है, जिसे देवी और शक्ति के रूप में भी जाना जाता है। किंवदंती के अनुसार, दुर्गा को ब्रह्मा, विष्णु, शिव और छोटे देवताओं द्वारा भैंस राक्षस महिषासुर के वध के लिए बनाया गया था, जो अन्यथा उसे दूर करने के लिए शक्तिहीन थे।


M:-    बात दिल की मेरे आज सुन दातिए हर घड़ी तू मुझे आजमाए ना कर
    तू है मालिक मेरी मैं तेरा दास हूँ मेरे बदले किसी को बुलाया ना कर
    बात दिल की मेरे आज सुन दातिए हर घड़ी तू मुझे आजमाए ना कर
    तू है मालिक मेरी मैं तेरा दास हूँ मेरे बदले किसी को बुलाया ना कर
    बात दिल की मेरे .............................................................
कोरस :-     आ आ आ आ आ ................................................

M:-    चाही जितना मेरा इम्तहान ले में तेरा हु मेरी बात मान ले
    बेकदर यु ना कर छोड़ू ना तेरा घर
    भूल जाना नहीं मुझे मेरी माँ पास औ जो में दूर जाया ना कर
    बात दिल की मेरे आज सुन दातिए हर घड़ी तू मुझे आजमाए ना कर
    बात दिल की मेरे .............................................................
कोरस :-     आ आ आ आ आ ................................................

M:-    अब ना जाऊंगा में तेरे द्वार से पास अपने बिठाले तू पास से
    माँ सितम कर ख़तम जीना पाएंगे हम
    तेरी चौखट पे ही जीना मरना मुझे तुझको मेरी कसम दूर जाया ना कर
    बात दिल की मेरे आज सुन दातिए हर घड़ी तू मुझे आजमाए ना कर
    बात दिल की मेरे .............................................................
कोरस :-     आ आआआआ ................................................

M:-    तेरे बिन में कहि चैन पाउ ना छोड़ता मन कहा दूर जाऊना
    हे सही सच यही झूठ कहता नहीं तेरे चरणों ही सांस लू आखिरी
    हाथ सर से मेरे तू हटाया ना कर
    बात दिल की मेरे आज सुन दातिए हर घड़ी तू मुझे आजमाए ना कर
    बात दिल की मेरे आज सुन दातिए हर घड़ी तू मुझे आजमाए ना कर

Singer - Sanjay Gulati

Leave a Reply