Current Date: 28 Apr, 2024
Sabke Ram APP

बछ बारस व्रत कथा (Bach Baras Vrat Katha) - The Lekh


बछ बारस व्रत कथा

बछ बारस के दिन महिलाएं अपने पुत्र की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है। इस दिन गाय माता और उसके बछड़े की पूजा की जाती है,

बहुत समय पहले गांव में एक साहूकार रहता था, जिसके सात बेटे थे। साहूकार ने गांव में एक तालाब का निर्माण करवाया किन्तु बारह वर्षों तक भी वह तालाब नहीं भरा। इस संदर्भ में साहूकार ने कुछ विद्वान पंडितों से सलाह लेना उचित समझा। साहूकार ने पंडितों से पूछा कि इतना समय होने के बाद भी मेरा तालाब क्यों नहीं भरा? तब पंडितों ने कहा यदि तुम अपने बड़े बेटे या तुम्हारे बड़े पोते की बलि दोगे तो ही यह तालाब भरेगा।

जगन्नाथ मंदिर का पौराणिक इतिहास और इससे जुड़ी कहानी

साहूकार ने पंडितो की बात मान ली और अपनी बड़ी बहू को पीहर भेज दिया। साहूकार की बड़ी बहू हर साल बछ बारस का व्रत रख कर बछ बारस की कथा सुनती थी। बड़ी बहु के पीहर जाते ही साहूकार ने वही किया जो उसे पंडितो ने कहा और अपने बड़े पोते की बलि चढ़ा दी। इसके तुरंत बाद ही बहुत तेज वर्षा हुई और तालाब पानी से भर गया। तालाब को पानी से भरा देख साहूकार उसकी पूजा करने निकल पड़ा और उसे ऐसा करता देख बाकी सभी लोग भी उसके पीछे तालाब की पूजा करने के लिए जाने लगे। जाते समय साहूकार ने अपनी दासी को गीऊंला धानुला (इसका अर्थ है चने, मोठ) बनाने के लिए कहा।

जानिये कैसे हुआ हनुमान जी का जन्म : हनुमान जन्म कथा

साहूकार के यहां एक गाय का बच्चा था, जिसका नाम भी गीऊंला धानुला था। दासी ने समझा की वह उसे गाय के बच्चे को पकाने के लिए कह कर गए है तो उसने वैसा ही किया। साहूकार और उसकी पत्नी गाजे-बाजे लेकर अपने बेटे- बहू के साथ तालाब की पूजा करने लगे। कुछ समय बाद जिस पोते की बलि दी गई थी वह गोबर में लिपटा हुआ मिला और कहने लगा कि वो भी तालाब में कूदूंगा।

कैसे हुई माँ गंगा की उत्पत्ति जानिए इस कथा के माध्यम से: गंगा की उत्पत्ति कथा

उस बच्चे को देखकर साहूकार बहुत प्रसन्न हुआ और सोचने लगा की गाय माता ने ही हमारी लाज रखी है जिस कारण आज हमें हमारा पोता वापस मिल गया। साहूकार की बड़ी बहु जो कुछ समय विलाप कर रही थी अपने बड़े बेटे को देख बहुत खुश हुई। तब साहूकार भागता हुआ घर पहुंचा और दासी से गाय के बछड़े के बारे में पूछा। तब दासी ने उत्तर दिया की आपके कहने के अनुसार मैंने गीऊंला धानुला पका लिया।

गंगा जी की इस कथा से होगा समस्त पापों का नाश: गंगा सप्तमी व्रत कथा

दासी की यह बात सुनकर साहूकार क्रोधित हो उठा और अपनी दासी से कहने लगा। अरे! पापिन यह तूने क्या अनर्थ कर दिया, पहले ही एक पाप तो मुश्किल से उतार कर आए हैं उससे पहले ही तूने दूसरा पाप हमारे माथे मढ़ दिया। साहूकार और साहूकारनी चिंता में पड़ गए कि अब गाय आएगी तो उसे क्या जवाब देंगे। साहूकार ने बछड़े को खड्डे में डालकर दबा दिया।

जानिए कैसे हुआ प्रभु श्री राम का जन्म: प्रभु श्री राम की जन्म कथा

जब शाम को गाय जंगल से लौटी तो अपने बच्चे को वहां न देखकर चिल्लाने लगी। जब उसने मिटटी को खोदा तो उसमें से एक गाय का बछड़ा निकल आया। ये देख साहूकार ने पूरे गांव में सभी स्त्रियों को बछ बारस का व्रत रखने का ढिंढोरा पिटवा दिया।

 

Bach Baras Vrat Katha

On the day of Bach Baras, women keep a fast for the long life of their son. On this day mother cow and her calf are worshipped.

Long time ago there lived a moneylender in the village who had seven sons. The moneylender got a pond constructed in the village but it did not fill even for twelve years. In this context, the moneylender thought it appropriate to take advice from some learned pundits. The moneylender asked the pundits that even after so much time, why was my pond not filled? Then the pundits said that if you sacrifice your elder son or your elder grandson then only this pond will be filled.

Jagannath Mandir Pauranik Katha Aur Isse Judi Kahani

The moneylender agreed to the pundits and sent his elder daughter-in-law to Pihar. The elder daughter-in-law of the moneylender used to listen to the story of Bachh Baras every year by observing a fast for Bachh Baras. As soon as the elder daughter-in-law left, the moneylender did what the pundits told him and sacrificed his eldest grandson. Soon after this it rained very heavily and the pond was filled with water. Seeing the pond full of water, the moneylender went out to worship it and seeing him doing so, all the other people also followed him to worship the pond. While leaving, the moneylender asked his maid to make Geeunla Dhanula (it means gram, moth).

Know how Hanuman ji was born: Hanuman Janam Katha

The moneylender had a calf at his place, whose name was Geonla Dhanula. The maid understood that he had asked her to cook the calf, so she did so. The moneylender and his wife started worshiping the pond with their son and daughter-in-law with music. After some time, the grandson who was sacrificed was found covered in cow dung and said that he would also jump into the pond.

Know how Mother Ganga originated through this story: Ganag Ki Utpatti Katha

The moneylender was very happy to see that child and started thinking that mother cow has kept our shame, because of which we got our grandson back today. The elder daughter-in-law of the moneylender, who had been mourning for some time, was very happy to see her elder son. Then the moneylender reached home running and asked the maidservant about the cow's calf. Then the maid replied that according to you I have cooked Geeunla Dhanula.

All sins will be destroyed by this story of Ganga ji: Ganga Saptami Vrat Katha

The moneylender got angry after hearing these words of the maidservant and started saying to his maidservant. Hey! O sinner, what a disaster you have done, you have already removed one sin with difficulty, before that you have put another sin on our forehead. The moneylender and the moneylender were worried that if the cow comes now, what answer will they give to her. The moneylender buried the calf by putting it in a pit.

Know how Lord Shri Ram was born: Prabhu Shree Ram Ki Janam Katha

When the cow returned from the forest in the evening, she started crying without seeing her child there. When he dug the soil, a cow's calf came out of it. Seeing this, the moneylender got all the women in the village beaten up for observing a fast of Bach Baras.

अन्य लेख एवं कथाएँ :-

अगर आपको यह कथा अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

Singer - The Lekh