Current Date: 10 Jun, 2023

बचपन का प्यार भोले - Veer Barot

हिंदू तिकड़ी में शिव तीसरे देवता हैं। शिव को अदम्य जुनून के लिए जाना जाता है, जो उन्हें व्यवहार में चरम पर ले जाता है। कभी-कभी वह एक तपस्वी होता है, सभी सांसारिक सुखों से दूर रहता है। दूसरों पर वह एक सुखवादी है।


भोलेनाथ भोलेनाथ,
सर पे रख दो मेरे हाथ,
बचपन का प्यार भोले,
भूल नहीं जाना रे....

दर्शन दे दो भोलेनाथ,
सुन लो बाबा मेरी बात,
भोलेनाथ भोलेनाथ,
सर पे रख दो मेरे हाथ,
बचपन का प्यार भोले,
भूल नहीं जाना रे.....

कैलाश मैंने देखा नही,
कैसे आऊ पता नहीं,
पास मेरे आओ ना,
दर्शन भोला देदो ना,
बचपन कि सेवा मेरी,
भूल नहीं जाना रे,
बचपन का प्यार भोले,
भूल नहीं जाना रे.....

रुपया ना मांगू बंगला ना मांगू,
मै तो भोले नाथ बस शरण तेरा मांगू,
नमः शिवाय बोलूँगा,
मम्मी ने सिखाया है,
ओ मेरे नाथ हमें,
भूल नहीं जाना रे,
बचपन का प्यार भोले,
भूल नहीं जाना रे....

Singer - Veer Barot

Leave a Reply