Current Date: 01 Dec, 2023
Sabke Ram APP

बम बम भोलेनाथ तेरी - Dinesh Dev Rajasthani


बम बम भोलेनाथ तेरी माया अपरम्पार,
सच्चे मन से जो भी ध्याते कर देते उद्धार,
बम बम भोलेनाथ तेरी माया अपरम्पार.....

है कैलाशी है अविनाशी,
अजार अमर तेरी माया है,
कण कण मैं तेरा नूर समाया,
शंकर शंभू नाथ जी ,
बम बम भोलेनाथ तेरी माया अपरम्पार.....

नंदी की करते है सवारी,
विषधारी कहलाते है,
नीलकंठ को जल जो चढ़ाते,
बन जाते हर काम रे,
बम बम भोलेनाथ तेरी माया अपरम्पार.....

मुक्ति का वर देने वाले,
तुम ही औघड़ दानी हो,
रवि को अपनी शरण में लेलो,
करता ये गुण गान है,
बम बम भोलेनाथ तेरी माया अपरम्पार.....

Singer - Dinesh Dev Rajasthani