Current Date: 17 Dec, 2025

चलो रे मैया की नगरी - Angel


चलो रे भक्तो मैया की नगरी
मैया की नगरी मैया की नगरी
चलो रे भक्तो मैया की नगरी

जब जम्मू आएगा तो मन घबराएगा
जब कटरा आएगा तो मन ललचाएगा
वहीं से ले लेंगे मैया की चुनरी
चलो रे भक्तो मैया की नगरी

जो बाणगंगा है वहाँ पानी ठंडा है
वहीं पे नहाएँगे, वहीं पे धोएंगे
वहीं पे धोएंगे पापों की गठरी
चलो रे भक्तो मैया की नगरी

जो अर्धकुमारी है वो गुफा प्यारी है
जो गुफा में जाओगे तो मन घबराएगा
जयकारा बोलोगे मैया की नगरी
चलो रे भक्तो मैया की नगरी

जब आगे जाओगे, भैरो को पाओगे
जब दर्शन कर लोगे पूरा फल पाओगे
आशा पूरी होगी मैया की नगरी
चलो रे भक्तो मैया की नगरी

Credit Details :

Song - Chalo Re Maiya Ki Nagri
Singer - Angel
Music - Amit Singh

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।