Current Date: 17 Dec, 2025
YouTube Video Thumbnail

Jai Jai Jai Bajrang Bali | जय जय जय बजरंगबली | Hanuman bhajan - Arushi Bajpai


🎵जय जय बजरंगबली🎵

🙏 गायक: आरुषि बाजपेयी
🎼 संगीत: सोहिनी मनोज मिश्रा (सोहिनी मिश्रा)

विवरण:
जय जय बजरंगबली एक पावन भजन है जिसे अरूषि बाजपेयी ने अपनी मधुर और भावपूर्ण आवाज में गाया है। यह भजन श्री हनुमान जी की महिमा वीरता और भक्ति का सुंदर वर्णन करता है। पारंपरिक बोल और सोहिनी मनोज मिश्रा का मधुर संगीत इस भजन को भक्तिमय बनाता है। यह भजन श्रद्धालुओं के हृदय में आस्था जाग्रत करता है और मन को शांति सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करता है। भक्ति भाव से सुनें और हनुमान जी की कृपा अनुभव करें।

गीत के बोल:
जय जय हनुमान, 
जय जय हनुमान

मंगल मूर्ति मारुति नंदन,
सकल अमंगल मूल निकंदन
पवन तनय संतन हितकारी,
हृदय विराजत अवध बिहारी

जय जय जय बजरंगबली
महावीर हनुमान गोसाई, 
तुम्हरी याद भली
जय जय जय बजरंगबली

साधु संत के हनुमत प्यारे
भक्त ह्रदय श्री राम दुलारे
राम रसायन पास तुम्हारे,
सदा रहो प्रभु राम दुलारे
तुम्हरी कृपा से हनुमत वीरा, 
सगरी विपत टली
जय जय जय बजरंगबली

महावीर हनुमान गोसाई, 
तुम्हरी याद भली
जय जय जय बजरंगबली
जय जय श्री हनुमान
जय जय जय बजरंगबली

तुम्हरी शरण महासुखदाई
जय जय जय हनुमान गुसाई
तुम्हरी महिमा तुलसी गाई,
जग जननी सीता महामाई
शिव शक्ति की तुम्हरे ह्रदय, 
जोत महान जगी
जय जय जय बजरंगबली

महावीर हनुमान गोसाई, 
तुम्हरी याद भली
जय जय जय बजरंगबली
जय जय श्री हनुमान

Credit Details :

Song - Jai Jai Bajrangbali
Singer - Arushi Bajpai
Music - Sohini Manoj Mishra (Sohini Mishra)
Lyrics - Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।