🎵मोरे संकट के कटैया हनुमान🎵
🙏 गायक - सत्य प्रकाश अधिकारी
🎼 संगीत - कैलाश कुमार श्रीवास्तव
विवरण:
मोरे संकट के कटैया हनुमान भजन सत्य प्रकाश अधिकारी की आवाज में पेश है, संगीत कैलाश कुमार श्रीवास्तव का है। पवन तनय संकट हरन हनुमान का यह भजन संकट मोचन है और हृदय में राम लखन सीता सहित बसह सुरभूप का संदेश देता है। हनुमान जी के आशीर्वाद से सभी बाधाएं दूर होती हैं। ओ मोरे संकट के कटैया हनुमान हमारे संकट काटो प्रभु के भाव से यह भजन सुनें और अपने जीवन में सुख शांति अनुभव करें
गीत के बोल:
पवन तनय संकट हरन,
मंगल मूरत रूप
राम लखन सीता सहित,
हृदय बसह सुरभूप
बोलिए संकट मोचन हनुमान की जय
ओ मोरे संकट के कटैया हनुमान
हमारे संकट काटो प्रभु
अरे अंजनी पुत्र केसरी नंदन
तुम जग जग के काटत बंधन
तुमरे हृदय बसे रघुनंदन हाँ
हाँ तुमरे हृदय में बैठे सीताराम
हमारे संकट काटो प्रभु
ओ मोरे संकट के कटैया हनुमान.....
अरे तुमको जानत है जग सारो
संकट मोचन नाम तुम्हारो
आके संकट हरो हमारो
हाँ तुमको संकट मोचन
मानत है भगवान
हमारे संकट काटो प्रभु
ओ मोरे संकट के कटैया हनुमान.....
अरे बड़े बड़े दानव सब मारे
रामचंद्र के काज सवारे
आके संकट हरो हमारे
ए लक्षण जी के बचालय तुमने प्राण
हमारे संकट काटो प्रभु
ओ मोरे संकट के कटैया हनुमान.....
मोरे संकट के कटैया हनुमान
हमारे संकट काटो प्रभु
ओ मोरे संकट के कटैया हनुमान
हमारे संकट काटो प्रभु
Credit Details :
Song - More Sankat Ke Kataiya Hanuman
Singer - Satya Prakash Adhikari
Music - Kailash Kumar Shrivastav
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।










