Current Date: 17 Dec, 2025

मेरे श्याम तुझे अपने दिल की - Naresh Saini


मेरे श्याम तुझे अपने दिल की 
अभी बात बताना बाकी है
तूने साथ निभाया है सबका, 
मेरा साथ निभाना बाकी है

किस-किस ने दिल पर चोट करी, 
किस-किस ने मुझे रुलाया है
मैंने उनके बारे में तुझको 
अभी श्याम नहीं बताया है
मेरे आँसू देखे हैं तूने, 
अभी ज़ख़्म दिखाना बाकी है
तूने साथ निभाया है सबका, 
मेरा साथ निभाना बाकी है

जो तुमसे माँग के खाते हैं, 
वो मुझ पर रौब जमाते हैं
जिनकी कोई औकात नहीं, 
वो खुद को सेठ बताते हैं
ऐसे सेठों के चेहरों से 
अभी परदा हटाना बाकी है
तूने साथ निभाया है सबका, 
मेरा साथ निभाना बाकी है

तू सब पर कृपा करता है, 
तू सबकी झोली भरता है
अपनी दया से दूर-दूर, 
लेकिन मुझको क्यों रखता है
क्या सैनी को बाबा बताना 
अभी और सताना बाकी है
तूने साथ निभाया है सबका, 
मेरा साथ निभाना बाकी है

मेरे श्याम तुझे अपने दिल की 
अभी बात बताना बाकी है
तूने साथ निभाया है सबका, 
मेरा साथ निभाना बाकी है

Credit Details :

Song - Mere Shyam Tujhe Apne Dil Ki
Singer - Naresh Saini
Music - Raj Malkania
Lyrics - Anil Kumar Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।