Current Date: 28 Jan, 2026

आसरा इस जहाँ का मिले न मिले - Rinky Vishwakarma


आसरा इस जहाँ का मिले न मिले,
श्याम तेरा सहारा सदा चाहिए।।

चाँद तारे गगन में दिखे ना दिखे,
श्याम तेरा नज़ारा सदा चाहिए,
आसरा इस जहाँ का मिले न मिले.....

यहाँ खुशिया हैं कम, और ज्यादा है गम,
जहाँ देखो वहीँ है देखो भरम ही भरम,
मेरी महफ़िल में शम्मा जले ना जले,
मेरे दिल में उजाला तेरा चाहिए॥
आसरा इस जहाँ का मिले न मिले.....

कभी वैराग है, कभी अनुराग है,
यहाँ बदले  हैं माली वही बाग़ है,
मेरी चाहत की दुनिया बसे ना बसे,
मेरे दिल में बसेरा तेरा चाहिए॥
आसरा इस जहाँ का मिले न मिले.....

मेरी धीमी है चाल, और पथ है विशाल,
हर कदम पर मुसीबत तू ही संभाल,
पैर मेरे थकें हैं, चले ना चले,
मेरे दिल में इशारा तेरा चाहिए॥
आसरा इस जहाँ का मिले न मिले.....

आसरा इस जहाँ का मिले न मिले,
मुझे तेरा सहारा सदा चाहिए ॥

Credit Details :

Song - Aasra Is Jahan Ka Mile Naa Mile
Singer - Rinky Vishwakarma
Music - Kailash Kumar Shrivastav

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।