🎵मुझे लेके चलो ना खाटू के मेले में🎵
🙏 गायक - शहनाज़ अख्तर
🎼 संगीत - प्रतीक श्रीवास्तव
विवरण:
मुझे लेके चलो ना खाटू के मेले में एक भावपूर्ण खाटू श्याम भजन है जिसे शहनाज़ अख्तर ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है। संगीत प्रतीक श्रीवास्तव और गीत कुंदन अकेला द्वारा रचित यह भजन फागण मेले की भक्ति और उल्लास को दर्शाता है। रिंगस से खाटू तक की यात्रा श्याम ध्वजा जयकारे और भक्तों की टोलियों के भाव इस भजन में जीवंत हो उठते हैं। बाबा श्याम के प्रेम में डूबा यह भजन हर श्याम प्रेमी के दिल को छू लेता है।
गीत के बोल:
फागण रंग रंगीले में
दीवानों के रेले में
देखो देखो मुझे छोड़ ना देना
मैं रोऊंगा अकेले में
मुझे लेके चलो ना, चलो ना
लेके चलो ना, चलो ना
लेके चलो ना, खाटू जी के मेले में
मुझे लेके चलो ना खाटू जी के मेले में
रिंगस से खाटू मैं जाऊं,
श्याम ध्वजा एक मैं भी उठाऊं
तोरण द्वार पे सर को झुका के,
श्याम ध्वजा बाबा को चढ़ाऊं
क्या रखा है.... मेरे श्याम.....
क्या रखा है दुनिया के झमेले में
मुझे लेके चलो ना, चलो ना
लेके चलो ना, चलो ना
लेके चलो ना, खाटू जी के मेले में
मुझे लेके चलो ना खाटू जी के मेले में
भक्तों की यहां टोलिया आए,
आकर मस्ती धूम मचाए
आने वाले हर प्रेमी पे,
बाबा अपना रंग चढ़ाए
दिल ललचाए.... मेरे श्याम....
दिल ललचाए उस मेले अलबेले में
मुझे लेके चलो ना, चलो ना
लेके चलो ना, चलो ना
लेके चलो ना, खाटू जी के मेले में
मुझे लेके चलो ना खाटू जी के मेले में
खाटू की गलियों के नज़ारे,
इन आंखों को लगते प्यारे
गूंजे चारों ओर यहां पर,
खाटू वाले के जयकारे
अच्छा लगता... मेरे श्याम...
अच्छा लगता चलना मुझे इस रेले में
मुझे लेके चलो ना, चलो ना
लेके चलो ना, चलो ना
लेके चलो ना, खाटू जी के मेले में
मुझे लेके चलो ना खाटू जी के मेले में
दिल नहीं लगता उनके बिन,
हर साल गुजरता गिन गिन गिन
लेलो खबर कुंदन की बाबा,
आया रंगो का ये दिन
मैं भीआऊं.… मेरे श्याम.....
मैं भी आऊं मेले रंग रंगीले में
मुझे लेके चलो ना, चलो ना
लेके चलो ना, चलो ना
लेके चलो ना, खाटू जी के मेले में
मुझे लेके चलो ना खाटू जी के मेले में
Credit Details :
Song - Mujhe Leke Chalo Na Khatu Ke Mele Mein
Singer - Shahnaaz Akhtar
Music - Prateek Shrivastava
Lyrics - Kundan Akela
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।










