Current Date: 29 Jan, 2026
YouTube Video Thumbnail

हे बांके बिहारी गिरधारी - Hey Banke Bihari Girdhari - Lo-fi Version - Pawan Brijwasi


🎵हे बांके बिहारी गिरधारी🎵

🙏 गायक - पवन बृजवासी
🎼 संगीत - सूरज विश्वकर्मा

विवरण:
हे बांके बिहारी गिरधारी भजन पवन बृजवासी की मधुर आवाज में और सूरज विश्वकर्मा के संगीत के साथ प्रस्तुत किया गया है। यह भजन भगवान श्याम के प्रति प्रेम और भक्ति से भरा हुआ है, जिसमें उनके चरणों में समर्पण और आस्था का सुंदर चित्रण है। इसे सुनकर मन को शांति मिलती है, भक्ति भाव जागृत होता है और हर भक्त को प्रभु के प्रति प्रेम का अनुभव होता है।

गीत के बोल:
हे बांके बिहारी गिरधारी,
हो प्यार तुम्हारे चरणों में,
नटवर मधुसुदन बनवारी,
हो प्यार तुम्हारे चरणों में,
हे बाँके बिहारी गिरधारी,
हो प्यार तुम्हारे चरणों में ॥

मैं जग से ऊब चुका मोहन,
सब जग को परख चुका सोहन,
अब शरण तिहारी गिरधारी,
हो प्यार तुम्हारे चरणों में,
हे बाँके बिहारी गिरधारी,
हो प्यार तुम्हारे चरणों में ॥

पापी या जापी नर-नारी,
इन चरणों से जिनकी यारी,
उनके हरि हो तुम भयहारी,
हो प्यार तुम्हारे चरणों में,
हे बाँके बिहारी गिरधारी,
हो प्यार तुम्हारे चरणों में ॥

नख कुंद कांती कस्तूरी सम,
चर्चित चन्दन अर्पित मम मन,
तेरे चरणों की बलिहारी,
हो प्यार तुम्हारे चरणों में,
हे बाँके बिहारी गिरधारी,
हो प्यार तुम्हारे चरणों में ॥

भाई सुत दार कुटुम्बी जन,
मैं मेरे के सिगरे बंधन,
सब स्वारथ के ये संसारी,
हो प्यार तुम्हारे चरणों में,
हे बाँके बिहारी गिरधारी,
हो प्यार तुम्हारे चरणों में ॥

मैं सुख में रहूं चाहे दुःख में रहूं,
काँटों में रहूं फूलो में रहूं,
वन में घर में जहाँ भी रहूं,
हो प्यार तुम्हारे चरणों में,
हे बाँके बिहारी गिरधारी,
हो प्यार तुम्हारे चरणों में ॥

मन के मंदिर में आओ तुम,
नस नस में श्याम समाओ तुम,
तुम्हरे हैं हम हमरे हो तुम,
हो प्यार तुम्हारे चरणों में,
हे बाँके बिहारी गिरधारी,
हो प्यार तुम्हारे चरणों में ॥

इस जीवन के तुम जीवन हो,
हे श्याम तुम्ही मेरे धन हो,
सुख शांति मूल तप चिंतन हो,
हो प्यार तुम्हारे चरणों में,
हे बाँके बिहारी गिरधारी,
हो प्यार तुम्हारे चरणों में ॥

Credit Details :

Song - Hey Banke Bihari Girdhari-Lofi
Singer - Pawan Brijwasi
Music - Suraj Vishwakarma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।