🎵मेरे नैना भये बावरे🎵
🙏 गायक: पूजा सखी
🎼 संगीत: बिजेंदर चौहान
विवरण:
मेरे नैना भये बावरे भजन में पूजा सखी की आवाज़ से एक अनूठी भावनाओं की लहर उठती है। यह भजन प्रेम और प्रतीक्षा का प्रतीक है, जहाँ प्रिय सांवरे की यादों में बसा दिल तड़प रहा है। इस भजन में श्याम, कन्हैया और मोहन से जुड़े प्रेम की गहराई को महसूस किया जा सकता है। सुनिए इस अद्भुत भजन को और अनुभव कीजिए सांवरे के प्रति अपार प्रेम और आत्मा की गहराई।
गीत के बोल:
मेरे नैना भये बावरे अब तो आजा मेरे सांवरे
मेरे नैना भये बावरे अब तो आजा मेरे सांवरे
अब तो आजा मेरे सांवरे अब तो आजा मेरे सांवरे
अब तो आजा मेरे सांवरे अब तो आजा मेरे सांवरे
मेरे नैना भये बावरे अब तो आजा मेरे सांवरे
मेरे नैना भये बावरे अब तो आजा मेरे सांवरे
कन्हैया कन्हैया कन्हैया आजा तड़पता है जिया
अब दर्द के मारे ए श्याम बता हम जिए अब किस के सहारे
राते ना रही अब ना रहे दिन वो हमारे
ए श्याम बता हम जिए अब किसके सहारे
मेरे नैना भये बावरे अब तो आजा मेरे सांवरे
मेरे नैना भये बावरे अब तो आजा मेरे सांवरे
अब तो आजा अब तो आजा अब तो आजा
प्रिय सांवरिया में तेरे मिलन की आस लगाए बैठी हूँ
प्रिय सांवरिया में तेरी याद में धीर गवाए बैठी हूँ
हसते इठलाते प्यार भरे प्रीतम बोलो कब आओगे
प्रीतम बोलो कब आओगे
प्रीतम बोलो कब आओगे
प्रीतम बोलो कब आओगे
प्रीतम बोलो कब आओगे
कब विणा की झनकारो पर
कब विणा की झनकारो पर
कोई अमर गीत बन छाओगे
कोई अमर गीत बन छाओगे
सब प्यार जगत का झूठा है कुछ मान भाग अपने पर था
पर समझी वो भी फूटा है ओ बिगड़ी बनाने वाले क्या
आज तू भी मुझसे रूठा है कुछ मान भाग अपने पर था
पर समझी वो भी फूटा है प्रीतम बोलो कब आओगे
प्रीतम बोलो कब आओगे
मोहन बोलो कब आओगे
मोहन बोलो कब आओगे
कब विणा की झनकारो पर
कब विणा की झनकारो पर
कोई अमर गीत बन छाओगे
कोई अमर गीत बन छाओगे
प्रीतम बोलो कब आओगे
प्रीतम बोलो कब आओगे
प्रीतम बोलो कब आओगे
प्रीतम बोलो कब आओगे
प्रीतम बोलो कब आओगे
प्रीतम बोलो कब आओगे
मोहन बोलो कब आओगे
मोहन बोलो कब आओगे
Credit Details :
Song: Mere Naina Bhaye Bawre
Singer: Pooja Sakhi
Music: Bijender Chauhan
Lyrics: Traditional
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।