Current Date: 14 Dec, 2025
YouTube Video Thumbnail

घनश्याम का बनकर देख ज़रा - Ghanshyam Ka Bankar Dekh Zara - Krishna Bhajan 2025 - Satya Prakash Adhikari


🎵घनश्याम का बनकर देख ज़रा🎵

🙏 गायक: सत्य प्रकाश अधिकारी
🎼 संगीत: कैलाश कुमार श्रीवास्तव

विवरण:
घनश्याम का बनकर देख ज़रा भजन सत्य प्रकाश अधिकारी की भावपूर्ण आवाज और कैलाश कुमार श्रीवास्तव के सुरीले संगीत से सजा एक अद्भुत कृष्ण भक्ति प्रस्तुति है। यह भजन मन को भक्ति मार्ग की ओर प्रेरित करता है और श्याम नाम की शक्ति प्रेम और कृपा का अनुभव कराता है। इसके शब्द संसार के मोह से ऊपर उठकर घनश्याम की शरण में आने का संदेश देते हैं। यह गीत भक्त के अंतर्मन में श्रद्धा समर्पण और आध्यात्मिक जागरण का सुंदर भाव प्रकट करता है जो शांति और भक्ति से हृदय को भर देता है

गीत के बोल:
दुनिया का बनकर देख लिया, 
घनश्याम का बनकर देख ज़रा

इस नाम में कितनी शक्ति है, 
इस राह पे चलकर देख ज़रा
दुनिया का बनकर देख लिया, 
घनश्याम का बनकर देख ज़रा

दुनिया के चक्कर में पड़कर
कई जनम यूँ ही बरबाद किए
अब शरण में श्याम की आकर के 
तू नाम सुमिर कर देख ज़रा
दुनिया का बनकर देख लिया, 
घनश्याम का बनकर देख ज़रा

मुरली वाले में कितनी मस्ती है
ये पूछो इनके दीवानों से
इस प्रेम के प्याले को प्राणी, 
एक बार तो पीकर देख ज़रा
दुनिया का बनकर देख लिया, 
घनश्याम का बनकर देख ज़रा

जो भक्ति मार्ग पर चलते हैं
वो जग में अमर हो जाते हैं
ये प्यार सच्चा श्याम का, 
तू निंद से जाग कर देख ज़रा
दुनिया का बनकर देख लिया, 
घनश्याम का बनकर देख ज़रा

इस नाम में कितनी शक्ति है, 
इस राह पे चलकर देख ज़रा
दुनिया का बनकर देख लिया, 
घनश्याम का बनकर देख ज़रा

Credit Details :

Song - Ghanshyam Ka Bankar Dekh Zara
Singer - Satya Prakash Adhikari
Music - Kailash Kumar Shrivastav

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।