Current Date: 22 Jan, 2026
YouTube Video Thumbnail

Payo Ji Maine Ram Ratan Dhan - Unplugged Version - Ram Ji Bhajan - Angel


🎵पायो जी मैंने राम रतन धन🎵

🙏 गायक - एंजल
🎼 संगीत - सूरज विश्वकर्मा

विवरण:
पायो जी मैंने राम रतन धन एक भावपूर्ण राम भजन है जिसे एंजेल ने अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत किया है। इस भजन में मीरा की भक्ति भावना झलकती है जिसमें राम नाम को अमूल्य धन बताया गया है। संगीत सुरज विश्वकर्मा द्वारा रचित है जो भजन को शांत और आध्यात्मिक अनुभव देता है। यह भजन सतगुरु की कृपा राम भक्ति और आत्मिक शांति का संदेश देता है। राम नाम का सुमिरन जीवन को धन्य बनाता है।

गीत के बोल:
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो ।
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो ।

वस्तु अमोलिक दी मेरे सतगुरु ।
कृपा कर अपनायो ॥
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो ।
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो ।

जन्म जन्म की पूंजी पाई ।
जग में सबी खुमायो ॥
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो ।
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो ।

खर्च ना खूटे, चोर ना लूटे।
दिन दिन बढ़त सवायो॥
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो ।
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो ।

मीरा के प्रभु गिरिधर नगर।
हर्ष हर्ष जस गायो॥
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो ।
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो ।

Credit Details :

Song - Payo Ji Maine Ram Ratan Dhan-Unplugged
Singer - Angel
Music - Suraj Vishwakarma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।