🎵जनवरी की दो तारीखें🎵
🙏 गायक - राम कुमार लक्खा
🎼 संगीत - कैलाश कुमार श्रीवास्तव
विवरण:
जनवरी की दो तारीखे भजन राम कुमार लख्खा की मधुर आवाज में प्रस्तुत एक प्रेरणादायक देशभक्ति और राम भक्ति गीत है। इस भजन में 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की महिमा का भावपूर्ण वर्णन किया गया है। संगीत कैलाश कुमार श्रीवास्तव द्वारा रचित और गीत कुंदन अकेला द्वारा लिखा गया है। यह भजन त्याग बलिदान और राष्ट्र गौरव की भावना को जागृत करता है। राम भक्तों और देश प्रेमियों के लिए यह भजन अवश्य सुनने योग्य है।
गीत के बोल:
वन्दे मातरम वन्दे मातरम
वन्दे मातरम जय श्री राम
जनवरी की दो तारीखे
रहेंगी हरदम हमको याद
22 जनवरी राम मंदिर,
26 जनवरी जिंदाबाद
छह सौ सालों का ये सपना
अब जाके साकार हुआ
बलिदानों के आहुति से
मंदिर ये तैयार हुआ
बरसो बाद ये हम हिंदुओं की
पूरी हुई है मुराद
22 जनवरी राम मंदिर,
26 जनवरी जिंदाबाद
दो सौ साल यहां गोरों ने,
हम पे अत्याचार किया
देश की आजादी की खातिर
वीरों ने बलिदान दिया
लहरा तिरंगा ऊंचे गगन में,
मुल्क हुआ अपना आबाद
22 जनवरी राम मंदिर,
26 जनवरी जिंदाबाद
कसम हमें है इस धरती की,
अब वो समय ना आएगा
आंख उठाएगा जो हमपे,
हमसे मुंह की खायेगा
दुश्मन की चालों पे कुंदन
यहां बजेंगे शंख और नाद
22 जनवरी राम मंदिर,
26 जनवरी जिंदाबाद
जनवरी की दो तारीखे
रहेंगी हरदम हमको याद
22 जनवरी राम मंदिर,
26 जनवरी जिंदाबाद
Credit Details :
Song - January Ki Do Tarikhe
Singer - Ram Kumar Lakkha
Music - Kailash Kumar Shrivastav
Lyrics : Kundan Akela
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।










