🎵मंगल मूर्ति मारुति नंदन🎵
🙏 गायक - संजय विद्यार्थी
🎼 संगीत - सूरज विश्वकर्मा
विवरण:
मंगल मूर्ति मारुति नंदन एक शक्तिशाली हनुमान भजन है जिसे संजय विद्यार्थी ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. इस भजन में भगवान हनुमान की महिमा, उनके बल और भक्तों पर कृपा का सुंदर वर्णन है. संगीत सूरज विश्वकर्मा ने दिया है जो भजन को और भी भावपूर्ण बनाता है. राम भक्ति और हनुमान भक्तों के लिए यह भजन आनंद और आध्यात्मिक शक्ति से भरपूर है. इसे सुनकर मन में भक्ति और शांति का अनुभव होता है.
गीत के बोल:
जय श्री हनुमान
जय श्री हनुमान
जय श्री हनुमान
मंगल मूर्ति मारुति नंदन
सकल अमंगल मूल निकंदन
पवन तनय संतन हितकारी
हृदय विराजत अवध बिहारी
जय जय जय बजरंगबलि
जय जय जय बजरंगबलि
जय जय जय बजरंगबलि
महावीर हनुमान गोसाई
महावीर हनुमान गोसाई
तुम्हरी याद भली
जय जय जय बजरंगबलि
जय जय जय बजरंग बलि
महावीर हनुमान गोसाई
महावीर हनुमान गोसाई
तुम्हरी याद भली
जय जय जय बजरंगबलि
जय जय जय बजरंगबलि
साधू संत के हनुमत प्यारे
भक्त हृदय श्री राम दुलारे
साधू संत के हनुमत प्यारे
भक्त हृदय श्री राम दुलारे
राम रसायन पास तुम्हारे
सदा रहो प्रभु राम दुआरे
तुम्हरी कृपा से हनुमत वीरा
तुम्हरी कृपा से हनुमत वीरा
सगरी विपत्ती टली
जय जय जय बजरंगबलि
जय जय जय बजरंगबलि
महावीर हनुमान गोसाई
महावीर हनुमान गोसाई
तुम्हरी याद भली
जय जय जय बजरंगबलि
जय जय जय बजरंगबलि
तुम्हरी शरण महा सुखदाई
जय जय जय हनुमान गोसाई
तुम्हरी शरण महा सुखदाई
जय जय जय हनुमान गोसाई
तुम्हरी महिमा तुलसी गाई
जगजननी सीता महामाई
शिव शक्ति की तुम्हरे हृदय
शिव शक्ति की तुम्हरे हृदय
ज्योत महान जगी
जय जय जय बजरंगबलि
जय जय जय बजरंगबलि
महावीर हनुमान गोसाई
महावीर हनुमान गोसाई
तुम्हरी याद भली
जय जय जय बजरंगबलि
जय जय जय बजरंगबलि
जय जय श्री हनुमान
जय जय श्री हनुमान
जय जय श्री हनुमान
जय जय श्री हनुमान
जय जय श्री हनुमान
जय जय श्री हनुमान
जय जय श्री हनुमान
जय जय श्री हनुमान
Credit Details :
Song - Mangal Murti Maruti Nandan-Unplugged
Singer - Sanjay Vidyarthi
Music - Suraj Vishwakarma
Lyrics - Traditional
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।










