Current Date: 18 Nov, 2025
YouTube Video Thumbnail

मेरे भोले बाबा - Mere Bhole Baba - Beti Priyanka


🎵मेरे भोले बाबा🎵

🙏 गायक: बेटी प्रियंका
🎼 संगीत: विकाश चौधरी

विवरण:
🎶 सुनिए बेटि प्रियांका का भावपूर्ण भजन मेरे भोले बाबा। इस भजन में भोलेनाथ के दिव्य स्वरूप, उनके गुणों और भक्तिपूर्ण भावना का सुंदर चित्रण किया गया है। बाबा के चरणों में भोग अर्पित करने, उनकी भस्म को तन पर सजाने और भूतों के साथ नाचने जैसी दिव्य लीला का अनुभव करें। हर पंक्ति में भक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम है जो आपकी आत्मा को छू जाएगा। 🌺✨

गीत के बोल:
मेरे भोले बाबा तेरे चरणों में भोग लगाउंगी,
डम डम बाजे डमरू हाथों में,
गुण तेरे गाउंगी।।

सर्पो की माला देखो गाल में बिराजे,
जटाओ में देखो बाबा गंगा बिराजे,
कानो में कुंडल भोले जी के है,
भोले गुण गाउंगी,
मेरे भोले बाबा तेरे चरणों में भोग लगाउंगी।

तन पर बाबा मेरे भस्म रमावे,
भूतों के संग बाबा नाच दिखावे,
गट गट पीवे भंगियाँ भोले मेरे,
भोले गुण गाउंगी,
मेरे भोले बाबा तेरे चरणों में भोग लगाउंगी।

Credit Details :

Song: Mere Bhole Baba
Singer: Beti Priyanka
Music: Vikash Chaudhary

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।