🎵भोला भंडारी मेरा🎵
🙏 गायक: रवि राज
🎼 संगीत: लवली शर्मा
विवरण:
भोले भंडारी मेरा एक भावपूर्ण शिव भजन है, जिसे रवि राज ने गाया है। इस भजन में भोलेनाथ की महानता का बखान किया गया है, जो बिगड़ी किस्मत को सुधारते हैं और जीवन में खुशियाँ भरते हैं। शिव शम्भु का राज हर शय पर है, वह सूखे फूलों को भी खिलाते हैं और रोते हुए को हंसी दे देते हैं। डमरू वाले भोलेनाथ की महिमा को प्रस्तुत करता यह भजन सभी शिव भक्तों को शक्ति और विश्वास से भर देता है।
गीत के बोल:
बिगड़ी किस्मत को बनाता भोले भंडारी मेरा,
दुनिया की हर एक शय पे शिव शम्भु का राज है,
सूखे फूलो को खिलाता भोला भंडारी मेरा,
बिगड़ी किस्मत को बनाता भोले भंडारी मेरा,
कालो का भी काल जिसको पूजता संसार है,
रोतो को पल में हसाता भोला भंडारी मेरा,
बिगड़ी किस्मत को बनाता भोले भंडारी मेरा,
कर में डमरू माथे पे चंदा जटा से बहती है गंगा,
नंदी पे आसान जमाता भोला भंडारी मेरा,
बिगड़ी किस्मत को बनाता भोले भंडारी मेरा,
सब को देता महल खजाना डमरू वाला प्यार से ,
रवि को भी वो ही चमकाता भोला भंडारी मेरा,
बिगड़ी किस्मत को बनाता भोले भंडारी मेरा,
Credit Details :
Song: Bhola Bhandari Mera
Singer: Ravi Raj
Lyrics: Traditional
Music Director: Lovely Sharma
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।