के सारे हार गये जोर लगाये कर के,
भोले नाथ ने कर दियां काम डमरू भजाये कर के,
पलक जपते करे करिश्मा ऐसा जादूघर है,
किस्मत के कल पुरजे बदले ऐसा कारीगर है,
काम चाहे जैसा हो ये करता दिखाई कर के,
भोले नाथ ने कर दियां काम डमरू भजाये कर के,
ऐसा जोगी ऐसा मगारी ऐसा मस्त कलंदर,
अपने ये दरबार लगाये श्मशानों के अंदर,
बदन पे मुर्दे की बसम रमाये कर के,
भोले नाथ ने कर दियां काम डमरू भजाये कर के,
इस के आगे सेठ करे क्या पगड़ी टोपी वाला,
सब पे भारी पड़ जाता है सेठ लंगोटी वाला,
ये नाम कमाया है माल लुटाई कर के,
भोले नाथ ने कर दियां काम डमरू भजाये कर के,
इसको अगर न दातार कहे तो ये अपमान है इसका,
जितने भी दातार जग में ये भगवन उसका,
छोड़ दियां वनवारी सेठ बनाये कर के,
भोले नाथ ने कर दियां काम डमरू भजाये कर के,
Credit Details :
Song: Bholenath Ne Kar Diya Kaam Damru Bajai Karke
Singer: Saurabh Madhukar
Lyricist: Jai Shankar Choudhary
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।