Current Date: 01 May, 2025

बड़ी दूर से ये कांवरिया

- Shahnaaz Akhtar


बड़ी दूर से ये कावड़ियाँ द्वार तुम्हारे आये है,
ये गंगा जल लेकर भोले तुम्हे चढ़ाने आये है,

कोई काशी कोई हरिद्वार से भर कावड़ियाँ लाया,
आशुतोष बगम्बर धारी भोले नाथ तुम्हे चढ़ाया,
भगवा धारी कही रुका न बस तेरी लगन लगाए है,
ये गंगा जल लेकर भोले तुम्हे चढ़ाने आये है,

देवघर वाले भोले बाबा की जग में शान निराली,
ओहघर दानी दान दे वहियाँ भरते झोली खाली,
तेरे द्वार से खाली गया ना जो माँगा सो पाए है,
ये गंगा जल लेकर भोले तुम्हे चढ़ाने आये है,

सुबहो शाम वे नाम ये बोले भोले हर हर दम दम,
तेरे सुमिरन कर के बाबा मिट जाता हर इक दम,
सच्चे मन को तुम को ध्यावे तेरे दर्शन पायेहै,
ये गंगा जल लेकर भोले तुम्हे चढ़ाने आये है,

Credit Details :

Song: Badi Dur Se Ye Kanwariya
Singer: Shahnaaz Akhtar
Lyrics: Shahnaaz Akhtar
Music: Prateek Shrivastava

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।