🎵तेरा प्यार भोले हम पा के रहेंगे🎵
🙏 गायक: विजय सोनी
🎼 गीत: बृजरतन डागा, सुनील गुप्ता, रवि केजरीवाल और श्याम
विवरण:
तेरा प्यार भोले हम पाके रहेंगे एक खूबसूरत शिव भजन है, जिसे विजय सोनी ने गाया है। इस भजन में भक्ति और श्रद्धा की गहराई को महसूस किया जा सकता है। यह भजन दर्शाता है कि जब हम भगवान भोलेनाथ के प्रति सच्ची श्रद्धा रखते हैं, तो उनका प्यार और आशीर्वाद हमें कभी नहीं छोड़ता। जीवन के हर मोड़ पर शिव के नाम का सहारा लेते हुए हम अपने दुखों को पार कर सकते हैं। यह भजन शिव भक्तों को भगवान की अनंत महिमा को महसूस करने और उनके नाम का जाप करने के लिए प्रेरित करता है।
गीत के बोल:
तेरा प्यार भोले हम पाके रहेंगे,
चाहे लाख ठुकराओ आते रहे गे,
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे,
लगन ऐसी लागि के छूटे नहीं है,
बंधी डोर ऐसी के टूटे नहीं है,
तुम्हारे है हम तो तुम्हारे रहेंगे,
चाहे लाख ठुकराओ आते रहे गे,
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे,
ना छोड़ेगे दामन तेरा जिंदगी भर,
बिता देंगे जीवन तेरा नाम लेकर,
तेरी महिमा सबको सुनाते रहेंगे,
चाहे लाख ठुकराओ आते रहे गे,
तेरा महिमा सब को सुनाते रहे गे,
चाहे लाख ठुकराओ आते रहे गे,
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे,
कभी तो दया की जे नजारे पड़े गी,
कभी तो ये जीवन की बगियाँ खिलेगी,
चरण अनसुइया से पखारा करेंगे,
चाहे लाख ठुकराओ आते रहे गे,
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे,
जो इक बार चरणों से तेरे लगे गे,
फिर सुख हो दुःख हो उसी से सहेंगे,
तू जैसे रखेगा वैसे रहे गे,
चाहे लाख ठुकराओ आते रहे गे,
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे,
Credit Details :
Song: Tera Pyar Bhole Hum Paa Ke Rahege
Singer: Vijay Soni
Lyrics: Brijratan Daga, Sunil Gupta, Ravi Kejariwal & Shyam
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।