Current Date: 02 May, 2025

दानी बड़ा हे भोलेनाथ

- Vijay Soni


दानी बड़ा हे भोले नाथ पूरी करे मन की मुराद देख ले मांग के मांग के,
तेरा बिगड़ा मुकदर स्वर जाएगा तेरा दामन भी खुशियों से भर जाएगा,

दीं दयालु कहे इसको ज़माना काम है इसका किस्मत जगाना,
भोले के दर पे जिसने अर्जी लगाई है,
हाथो ही हाथ हुई उसकी सुनाई है देख ले मांग के मांग के,
तेरा बिगड़ा मुकदर स्वर जाएगा तेरा दामन भी खुशियों से भर जाएगा,

देवो का देव तीनो लोको का स्वामी देखो दात्री हुई दुनिया दीवानी,
राजा बनाये पल भर में भिखारी को,
दर पे निहाल बोले अपने पुजारी को देख ले मांग के मांग के,
तेरा बिगड़ा मुकदर स्वर जाएगा तेरा दामन भी खुशियों से भर जाएगा,

बोला बाला दिल इसका बड़ा है देखे कभी न कौन लेने खड़ा है,
रावण को सोने की लंका दे डाली सोनू लुटाया कही किस को भी खाली,
देख ले मांग के मांग के,
तेरा बिगड़ा मुकदर स्वर जाएगा तेरा दामन भी खुशियों से भर जाएगा,

Credit Details :

Song: Dani Bada He Bholenath
Singer: Vijay Soni
Lyrics: Sunil Gupta,Vinod Agarwal, Indra Dudhewa, Anil Sharma & Vijay Soni

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।