Current Date: 02 Apr, 2023
Khatu Shyam APP

भर भर झोली बांटे से - Hariom Parashar

दुर्गा, हिंदू धर्म में, देवी का एक प्रमुख रूप है, जिसे देवी और शक्ति के रूप में भी जाना जाता है। किंवदंती के अनुसार, दुर्गा को ब्रह्मा, विष्णु, शिव और छोटे देवताओं द्वारा भैंस राक्षस महिषासुर के वध के लिए बनाया गया था, जो अन्यथा उसे दूर करने के लिए शक्तिहीन थे।


जय माता दी जय माता दी बोल 
मेने सुनी मेरी मैया रानी भर भर झोली बाटे से 
मेरी बारी कब आवेगी मने क्यों पाछे से राखिने

लक्ष्मी रूप में धन देती हो ये दुनिया में रूपा जी 
अत ने दिन बहुत होलिये में तो रख लिए  सूखा जी 
देख लिए तू मेरी तरफ भी यु जिया ने राखे से 
मेने सुनी मेरी मैया रानी भर भर झोली बाटे से 

सब कमाओ ने अर्चन मेरे बिच भरण में फस गया 
मेरा मरण लोजो की हसि संकट कोनसा कस गया 
आस लगाई तेरी मैया तू विपदा सबकी काटे से 
मेने सुनी मेरी मैया रानी भर भर झोली बाटे से 

शरण पड़ेगी लाज रख ले सुनो मेरी महारानी 
कहे हरिओम बिना धन दौलत ख़राब है जिंदगानी 
करिये मेरे रेहम की मैया क्यों ज्यादा तरसावे से 
मेने सुनी मेरी मैया रानी भर भर झोली बाटे से 

Singer - Hariom Parashar

Leave a Reply