Current Date: 21 Mar, 2023
Khatu Shyam APP

भोला भंडारी - Kamlesh Kapoor

हिंदू तिकड़ी में शिव तीसरे देवता हैं। त्रिमूर्ति में तीन देवता शामिल हैं जो दुनिया के निर्माण, रखरखाव और विनाश के लिए जिम्मेदार हैं।


ॐ नमः शिवाय    
 गले में पहने हैं नागों की माला 
रूप निराला शंकर भोला है भोला
पिता भांग का प्याला रे 
भोला है भंडारी शंकर भोला है भंडारी
 जटा में गंगा करे नंदी की सवारी
शंकर है मेरा जिसने सारी दुनिया तारी
रूप है इसका आला रे 
भोला है भंडारी शंकर भोला है भंडारी 
जो भी भोले का नाम पुकारे 
भोले बाबा उसके काज संवारे
मेरा भोला बड़ा मतवाला रे
भोला है भंडारी शंकर भोला है भंडारी
 सुनेत्र भी तेरे दर पे आये 
कमलेश कपूर भजन भोले के गाए
ऐसा भोले ने जादू डाला रे
भोला है भंडारी शंकर भोला है भंडारी

Singer - Kamlesh Kapoor

Leave a Reply