Current Date: 04 Jun, 2023

भोले ऐसी कृपा बरसा दे - Upasana Mehta

हिंदू तिकड़ी में शिव तीसरे देवता हैं। शिव को अदम्य जुनून के लिए जाना जाता है, जो उन्हें व्यवहार में चरम पर ले जाता है। कभी-कभी वह एक तपस्वी होता है, सभी सांसारिक सुखों से दूर रहता है। दूसरों पर वह एक सुखवादी है।


भोले ऐसी कृपा बरसा दे,
है दीवाने तेरे, है दीवाने तेरे,
इन दीवानो से अंखिया मिला ले,
भोले ऐसी कृपा बरसा दे……

बिन तुम्हारी मेहर भोले शंकर,
बिन तुम्हारी मेहर भोले शंकर,
कैसे संवरेगी ये, कैसे संवरेगी ये,
ज़िंदगानी मेरी समझा दे,
भोले ऐसी कृपा बरसा दे……..

धन दौलत की किसको तमन्ना,
धन दौलत की किसको तमन्ना,
मैं भिखारी तेरे, मैं भिखारी तेरे,
दर्शनों का तू दर्शन करा दे,
भोले ऐसी कृपा बरसा दे……..

मेरे दिल को लगन बस तुम्हारी,
मेरे दिल को लगन बस तुम्हारी,
‘नंदू’ कुछ ना मिले, ‘नंदू’ कुछ ना मिले,
प्रेम गंगा में डुबकी लगा दे,
भोले ऐसी कृपा बरसा दे……..

चाहूँ चरणों में तेरे ठिकाना,
चाहूँ चरणों में तेरे ठिकाना,
तेरी मर्जी है क्या, तेरी मर्जी है क्या,
फैसला भोले अपना सुना दे,
भोले ऐसी कृपा बरसा दे……..

Singer - Upasana Mehta

Leave a Reply