Current Date: 10 Jun, 2023

भोले तेरे चलाये चलते सब - Gurmeet Gudday

हिंदू तिकड़ी में शिव तीसरे देवता हैं। शिव को अदम्य जुनून के लिए जाना जाता है, जो उन्हें व्यवहार में चरम पर ले जाता है। कभी-कभी वह एक तपस्वी होता है, सभी सांसारिक सुखों से दूर रहता है। दूसरों पर वह एक सुखवादी है।


धरती सूरज चंद सितारे,
होते ये दिन रात नहीं,
सब तेरे चलाये चलते हैं,
इस दुनिया की औकत नहीं.....

तुही मेघ सुधा बरसवे,
रिमझिम गीत सुनावे,
कोयल की मीठी बोली,
मैं तुही तो हर्षावे,
वहा पे हरियाली करदे,
जहां कभी हुए नहीं बरसती,
सब तेरे चलाये चलते हैं,
इस दुनिया की औकत नहीं.....

दाल दे एक नज़र मुजपर भी,
करदे मन की पूरी,
मैं तो हू मजबूर रे भोले,
तेरी के मजबूरी,
तेरा प्यार मिले मुझे,
क्या मेरी ये औकत नहीं,
सब तेरे चलाये चलते हैं,
इस दुनिया की औकत नहीं.....

पतझड़ को गुलशन कर देती,
गम की रात अंधेरी,
तेरा बच्चा तुझे पुकारे,
करो ना भोले डेरी,
मेरी झोली ना भर पाए,
राजन ऐसी कोई बात नहीं,
भोले सब तेरे चलाये चलते हैं,
इस दुनिया की औकत नहीं......

Singer - Gurmeet Gudday

Leave a Reply