Current Date: 29 May, 2023
Khatu Shyam APP

भोले तेरे दर्शन को हम तरसे - Rajendra Prasad Soni

हिंदू तिकड़ी में शिव तीसरे देवता हैं। शिव को अदम्य जुनून के लिए जाना जाता है, जो उन्हें व्यवहार में चरम पर ले जाता है। कभी-कभी वह एक तपस्वी होता है, सभी सांसारिक सुखों से दूर रहता है। दूसरों पर वह एक सुखवादी है।


दर्शन को हम तरसे ओ भोले तेरे,
दर्शन को हम तरसे ओ भोले तेरे....

तेरे द्वार दीप जलाते आये कई युग से,
भक्ति भाव स्वीकारो मेरे एक विनय तुमसे,
दर्शन को हम तरसे ओ भोले तेरे,
दर्शन को हम तरसे ओ भोले तेरे....

मांगे न हम हीरे मोती शिव शंकर तुझसे,
मांग रहे है किरपा तेरी प्रभु कई जनमन से,
दर्शन को हम तरसे ओ भोले तेरे,
दर्शन को हम तरसे ओ भोले तेरे....

चांद सितारे ये कैलाशी मांगे न तुझसे,
"राजेंद्र को ऐसा वर दे तू हिरदय बीच बसे,
दर्शन को हम तरसे ओ भोले तेरे,
दर्शन को हम तरसे ओ भोले तेरे.....

Singer - Rajendra Prasad Soni

Leave a Reply