Current Date: 03 Jan, 2026

मनाएँ शिवरात्रि 101 प्राचीन शिवलिंगों के अभिषेक साथ - Traditional


यमुना मैया के किनारे सफेद प्रतिबिम्ब के समान खड़े 101 शिव मंदिरो की श्रंखला, आपको शिवमय बनाने के लिए काफ़ी ही होगी।
बाबा बटेश्वरनाथ धाम, बटेश्वर! आगरा जिले मे, आगरा शहर से दूर, भगवान कृष्ण के पैतृक नगर जहाँ उनके पिता बासुदेव जी रहा करते थे। उस प्राचीन नगर मे स्थित है ये 101 शिव मंदिर।

» अपने दंपति के साथ दर्शन करें मनोकामना पूर्ण गौरी-शंकर मंदिर के।
» मोटेश्वार महादेव शिवलिंग के स्पर्श मात्र से होजाते हैं त्वचा से जुड़े रोग से मुक्ति।
अन्य प्रमुख शिवलिंग:
श्री नीलकंतेश्वर जी
श्री रामेश्वर जी
श्री गोपालेश्वर जी
श्री पातालेश्वर जी
श्री दशमेश्वर जी
श्री घ्रनेश्वर जी
श्री जागेश्वर जी
श्री मामलेश्वर जी
श्री केदारनाथ जी
श्री महाकालेश्वर जी
श्री राजेश्वर जी
श्री मल्लिकार्जुन जी
श्री विश्वनाथ जी
श्री ब्रहमलेश्वर जी
श्री बैजनाथ जी
श्री भीमशंकर जी
श्री सोमनाथ जी
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।