Current Date: 14 Jan, 2026

चमक रही झांकी सियाराम की - chamak rahi jhanki Siyaram ki - Kumar Shravan


चमक रही झांकी सियाराम की - chamak rahi jhanki Siyaram ki 

 

दो अक्षर वाला नाम आये बड़ा काम जी,
राम राम जपो चले आएंगे हनुमान जी......

सीता माँ ने दिया मोतियों का माला,
माला तोड़ दिया वीर हनुमाना,
नाम नहीं राम का तो आये किस काम जी,
राम राम जपो चले आएंगे हनुमान जी.....

चीयर दिया सीना भरी महफ़िल में,
सीताराम को दिखा दिए दिल में,
चमक चमक चमक रही झांकी सियाराम की,
राम राम जपो चले आएंगे हनुमान जी.....

चौंक गयी प्रजा देख के नज़ारे,
तुम हो राम के और राम हैं तुम्हारे,
सीने से लगाए उसी वक़्त श्री राम जी,
राम राम जपो चले आएंगे हनुमान जी......

 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।