Current Date: 21 Mar, 2023
Khatu Shyam APP

देख लिया मैनें नही कोई हमारा हैं - dekh liya mene nhi koi hamara hain - Chintu Aggarwal

देख लिया मैनें नही कोई हमारा हैं, खाटू श्याम जी का बहुत सुन्दर भजन है जिसे Chintu Aggarwal ने अपनी मधुर आवाज़ से सजाया है इस गीत के बोल हिंदी में दिए गए है......


देख लिया मैनें नही कोई हमारा हैं - dekh liya mene nhi koi hamara hain 

सारी दुनिया ने बाबा मेरी हसीं उड़ाई है,
मेरी लाज बचाने में बड़ी देर लगाई है,
तूने लाज बचाने में क्यों देर लगाई है....

आज बचालो बाबा दिल ने पुकारा है,
देख लिया मैनें नही कोई हमारा हैं,
फरियाद सुनाई है, फरियाद सुनाई है,
मेरी लाज बचाने में बड़ी देर लगाई है......

आया भिखारी बाबा भीख तुमसे पाऊंगा,
वादा है मेरा दर से खाली ना जाऊंगा,
मैने अर्जी लगाई है, मैंने अर्जी लगाई है,
मेरी लाज बचाने में बड़ी देर लगाई है......

प्रेमी दिवाना तेरा क्यों तड़पाते हो,
लोगो को तुम दीनानाथ कहाते हो,
लाखो की बचाई है....तूने लाखो की बचाई है,
मेरी लाज बचाने में बड़ी देर लगाई है......

 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

 

Singer - Chintu Aggarwal

Leave a Reply