Current Date: 02 Apr, 2023
Khatu Shyam APP

देख सखी भोला की आगई बारात - Traditional

हिंदू तिकड़ी में शिव तीसरे देवता हैं। शिव को अदम्य जुनून के लिए जाना जाता है, जो उन्हें व्यवहार में चरम पर ले जाता है। कभी-कभी वह एक तपस्वी होता है, सभी सांसारिक सुखों से दूर रहता है। दूसरों पर वह एक सुखवादी है।


देख सखी भोला की आ गई बारात,  
रस बारी के भौंरा रे,
भौंरा रे भौंरा रे, आ गई बारात,
रास बारी के भौंरा रे,
देख सखी भोला की....

राजा हिमांचल ने मंडप डराऐ,
रस बारी के भौंरा रे..

दस हजार हाथ लंबे चौड़े डराऐ,
रास बारी के भौंरा रे...

हीरा और मोती के पत्ता चढ़वाए,
रस बारी के भौंरा रे...

गज मोतीयों के चौंक पुरवाऐ,
रस बारी के भौंरा रे...

ब्रह्मा विष्णु नारद और देवता भी आए.
रस बारी के भौंरा रे...

भोले बाबा पार्वती व्याहने को आए,
रस बारी के भौंरा रे..

Singer - Traditional

Leave a Reply