Current Date: 15 May, 2024
Sabke Ram APP

Diwali Fashion Tips: दिवाली पर ये हैं बेहतरीन फैशन टिप्स, और आप मिनटों में दिखेंगे स्टाइलिश लोग तारीफ करते नहीं थकेंगे | - Bhajan Sangrah


दीवाली आने ही वाली है और इनके बाद ही गोवर्धन पूजा, भैयादूज का पवित्र पर्व है। ऐसे खास अवसरों में हर लड़की या महिला यह चाहती है कि वह कुछ ऐसा पहनें या खुद को इस तरह मेंटेन रखे ताकि हर कोई उनकी तारीफ करें। तो क्या आपने खुद को खूबसूरत और गॉर्जियस दिखाने की तैयारी कर ली है?

अगर नहीं, तो क्या आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि इस दिवाली आपको कौन-सी स्टाइल की ड्रेसेस पहननी चाहिए, तो आप चिंता ना करें। क्योंकि आज हम आपके लिए ट्रेडिशनल ड्रेसेस के कुछ आइडियाज लेकर आए हैं, जिसे आप दिवाली फेस्टिवल पर पहन सकती हैं।

लहंगा को करें कैरी
अगर आप इस बार दिवाली पर कुछ ट्रेडिशनल तलाश रही हैं, तो आप लहंगा कैरी कर सकती हैं। क्योंकि लहंगा एक ऐसा परिधान है, जिसे आप वेडिंग से लेकर पार्टी में आसानी से कैरी कर सकती हैं। बहुत-सी महिलाओं को सिंपल लहंगे के साथ मल्टी कलर का ब्लाउज पसंद होता है। लेकिन आप इसे अलग तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। आप लहंगे के साथ मिरर वर्क वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके अलावा, आप शिफॉन के किसी भी कलर का लहंगा पहन सकती हैं, जिसके साथ वी नेक, कोल्ड शोल्डर या ऑफ-शोल्डर डिजाइन का ब्लाउज परफेक्ट दिखेगा।

अनारकली सूट से पाएं स्टाइलिश लुक
इन दिनों अनारकली सूट काफी ट्रेंड में है क्योंकि यह जितने एथनिक वियर देखने में ट्रेंडी लगते हैं, उतना ही कंफर्टेबल भी होते हैं। एक ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए आप इसे दिवाली पर आसानी से कैरी कर सकती हैं। आपको बाजार में अनारकली सूटके कई तरह डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं। इसे डिफरेंट लुक देने के लिए आप कुर्ती को स्टाइलिश तरीके से डिजाइन करवा सकती हैं।

साड़ी को करें कैरी
साड़ी में महिलाएं इतनी सुंदर लगती है कि हर किसी का ध्यान उनकी ओर जाता है। आप इस बार दिवाली पर साड़ी पहन सकती हैं। आप सोच रही होंगी कि इसमें नया क्या है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत एक ऐसा देश है, जहां साड़ियों को इतनी वैरायटी हैं कि आप पहनते-पहनते थक जाएंगी।

 

इसलिए बाजार में आपको साड़ी की कई तरह की वैरायटी मिल जाएंगी जैसे गुजराती, राजस्थानी साड़ियां आदि। इसके अलावा, ट्रेडिशनल दिखने वाली सिल्‍क, मैसूर, बनारसी आदि साड़ियां शानदार जरी के काम के साथ शुद्ध सिल्‍क से बनी होती हैं, जो बेहद खूबसूरत होती हैं। (इस तरह बनाएं साड़ी की परफेक्ट प्‍लेट्स) हालांकि, यह थोड़ी महंगी होती हैं लेकिन उन सभी महिलाओं को बेहद पसंद आती है, जो सिल्क, बनारसी आदि साड़ियों को इकट्ठा करना पसंद करती हैं।

 

प्लाजो और सेंटर कट वाली कुर्ती
अगर आप सूट पहनने की शौकीन हैं, तो दिवाली के लिए प्लाजो का सूट एकदम परफेक्ट आउटफिट है। वैसे तो आप इसे कई तरह से कैरी कर सकती हैं। बाजारों में आपको प्लाजो के साथ सेंटर कट वाली खूबसूरत कॉटन या सिल्क की कुर्ती की कई वैरायटी मिल जाएंगी। इसके अलावा, आप इस तरह की कुर्तियों को लेगिंग, पलाज़ो पैंट, जींस या सलवार आदि के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

इन ड्रेसेस के अलावा आप प्लाजो और लॉन्ग कुर्ती को भी कैरी कर सकती हैं। साथ ही, इन ड्रेस के साथ कई तरह की एक्सेसरीज भी पहन सकती हैं। आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।

Diwali fashion tips for men: दिवाली का त्योहार सभी के लिए बेहद खास होता है. ऐसे में महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी बेस्ट आउटफिट की तलाश में रहते हैं. वहीं कई बार मंहगी ड्रेस और एक्पेंसिंव शूज खरीदने के बाद भी ज्यादातर पुरुष फैशन ट्रेंड में फिट नहीं हो पाते हैं. हालांकि इस दिवाली स्टाइलिश दिखने के लिए पुरुष अगर चाहें तो कुछ आसान फैशन टिप्स (Fashion tips) फॉलो करके अपने लुक को शानदार बना सकते हैं.

 

दिवाली पर स्मार्ट और स्टाइलिश दिखने के लिए ट्रेडिशनल लुक कैरी करना बेस्ट ऑप्शन होता है. वहीं कुछ पुरुष कैजुअल ड्रेस में ही कंफर्टेबल फील करते हैं. ऐसे में गलत ड्रेस, शूज या एसेसरीज का सेलेक्शन आपका सारा लुक खराब कर सकता है. तो आइए हम आपको बताते हैं पुरुषों के लिए दिवाली के बेस्ट फैशन टिप्स, जिसकी मदद से आप मिनटों में परफेक्ट लुक कैरी कर सकते हैं.

 

टी-शर्ट ट्राई करें
दिवाली के मौके पर अगर आप ट्रेडिशनल लुक को अवॉयड करना चाहते हैं. तो ट्रेंडी टी-शर्ट ट्राई करना आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. वहीं टी-शर्ट के साथ मैचिंग शॉर्ट्स कैरी करके आप आसानी से कैजुअल और कंफर्टेबल लुक हासिल कर सकते हैं.


ग्रूमिंग करना न भूलें

मेंस स्टाइलिंग में ग्रूमिंग को नजरअंदाज करना आपकी सबसे बड़ी भूल हो सकती है. दिवाली पर स्टाइलिश दिखने में ग्रूमिंग का अहम योगदान रहता है. इसलिए दिवाली के पहले सैलून जाकर दाढ़ी और बाल जरूर सेट करा लें. वहीं अगर आप चाहें तो दिवाली पर कोई डिफरेंट हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकते हैं.

 

कलर सेलेक्शन पर दें ध्यान
बेशक दिवाली दीयों का त्योहार है. मगर दिवाली पर बेस्ट लुक कैरी करने के लिए रंगों पर ध्यान देना भी जरूरी होता है. ऐसे में दिवाली के लिए आप बॉटल ग्रीन कुर्ता, रॉयल ब्लू शर्ट या फिर नारंगी रंग की टी-शर्ट कैरी कर सकते हैं. खासकर रात में दिवाली सेलिब्रेशन के समय ब्राइट कलर के कपड़े पुरुषों पर बेहद फबते हैं.

 

नेहरू जैकेट से बदलें लुक
नेहरू जैकेट को पुरुषों के ऑल टाइम फैशन ट्रेंड का हिस्सा माना जाता है. ऐसे में फॉर्मल या ट्रेडिशनल अटायर ट्राई करने के लिए कुर्ते या शर्ट के ऊपर से नेहरू जैकेट पहनना आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

फुटवियर पर करें फोकस
दिवाली पर ड्रेस और हेयर स्टाइल के अलावा मैचिंग फुटवियर पहनना भी जरूरी होता है. वैसे तो ज्यादातर पुरुष हर ड्रेस के साथ शूज पहनना पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो इस दिवाली टेंडी स्लीपर, सैंडल और जूतियां कैरी करके अपने लुक को एन्हॉन्स कर सकते हैं. 

Singer - Bhajan Sangrah

और भी देखे :-

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।