Current Date: 04 Jun, 2023

एक बार मेरे भोले - Traditional

हिंदू तिकड़ी में शिव तीसरे देवता हैं। शिव को अदम्य जुनून के लिए जाना जाता है, जो उन्हें व्यवहार में चरम पर ले जाता है। कभी-कभी वह एक तपस्वी होता है, सभी सांसारिक सुखों से दूर रहता है। दूसरों पर वह एक सुखवादी है।


एक बार मेरे भोले, घर मेरे चले आना,
किस्मत मेरी सोई है, भोले आकर जगा जाना....

श्रीराम ने गुड़ गाकर, भोले तुमको मनाया था,
जीती थी तभी लंका, रावण को हराया था,
आती ना हमें भक्ति, भोले आकर बता जाना,
एक बार मेरे भोले, घर मेरे चले आना……

हम भांग धतूरा भी, भोले तुमको चढ़ा देंगे,
जैसा बने वैसा, हम भोग लगा देंगे,
दुखिया की अरज सुन ले, कहे तेरा दीवाना है,
एक बार मेरे भोले, घर मेरे चले आना…..

एहसान तेरा हम तो, कई जन्मों ना भूलेंगे,
तुझको ही सदा भोले, हर जन्म पूजेंगे,
किस्मत मेरी सोई है, भोले आकर जगह जाना,
एक बार मेरे भोले, घर मेरे चले आना..

Singer - Traditional

Leave a Reply