
भक्ति गणपति. शक्ति गणपति.
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी
धरती पर बारिश की बुंदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे.
“गणेशजी” से बस यही दुआ हैं..
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे..
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

धरती पर बारिश की बुंदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे.
“गणेशजी” से बस यही दुआ हैं..
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे..

गणपति जी का सर पर हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा,
करे शुरुआत बप्पा के गुणवान से
मंगल फिर हर काम हो!
गणेश चतुर्थी की शुभकामना
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..!!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
Ganpati Bappa Morya

पग में फूल खिले. हर ख़ुशी आपको मिले.
कभी न हो दुखों का सामना. यही मेरी
गणेश चतुर्थी की शुभकामना.
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे
मेरी आंखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत
Happy Ganesh Chaturthi

एकदंत, दयावन्त, चार भुजाधारी,
माथे सिन्दूर सोहे, मूस की सवारी।
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2022

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।










