Current Date: 20 Sep, 2024

श्याम भक्तों के लिए खुशखबरी आज से खुल रहे कपाट (Good news for Shyam devotees the doors are opening from today)

- The Lekh


श्याम भक्तों के लिए खुशखबरी आज से खुल रहे कपाट

खाटू श्याम बाबा के भक्तों के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान के सीकर में स्थि​त बाबा खाटू श्याम जी का मंदिर 85 दिनों के बाद दिनांक 06.02.2023 को सांय 4:15 बजे से आम दर्शनार्थ खोले जा रहे हैं। भक्त आज यानी सोमवार से बाबा के दर्शन कर सकेंगें।

मंदिर परिसर में भक्तों की बढ़ाई गई जगह

बाबा खाटू श्याम जी के भक्त देश ही नहीं दुनिया भर में है. बाबा के भक्तों की भीड़ को देखते हुए ही मंदिर परिसर में जगह बढ़ाई गई है. 13 नवंबर 2022 से बाबा के भक्तों के लिए मंदिर बंद निर्माणकार्य का काम किया गया था. अब यह पूरा हो चुका है. मंदिर परिसर के साथ ही बाहरी क्षेत्र को बढ़ाया गया है, जिसके बाद भक्त 16 कतारों में बाबा के दर्शन कर सकेंगे. मंदिर परिसर में एक लाख से भी ज्यादा भक्त आ सकेंगे. सोमवार शाम 4 बजे आम भक्तों के लिए राजस्थान सीकर में बाबा खाटू श्याम जी के कपाट खुलेंगे. बाबा के दर पर पहुंचने वाले हर भक्त को अब दर्शन के लिए 4 मिनट का समय मिलेगा .  

खाटू श्याम जी का मधुर भजन: जिस नैया का श्याम खिवैया

85 दिनों तक बंद रहा है मंदिर

राज​स्थान के सीकर में स्थि​त बाबा खाटू श्याम जी का मंदिर 13 नवंबर 2022 में बंद किया गया था. मंदिर को विकास कार्यों के चलते बंद किया गया. इसमें ज्यादा से ज्यादा भक्तों के आने की जगह बनाने के साथ ही रास्तों का भी चौड़ीकरण किया गया. अब पूरे 85 दिन बाबा खाटू श्याम जी का मंदिर भक्तों के लिए खुलने जा रहा है. भक्तों में खुशी का धूम मच गई है. सोशल मीडिया पर बाबा खाटू श्याम जी के कपाट खुलने की खबर तेजी से वायरल हो रही है.

खाटू श्याम जी का मधुर भजन: श्याम जी मौसम की तरिया बदल ना जइयो

लक्खी मेला का आगमन

22 फरवरी से खाटू श्याम बाबा का फाल्गुनी लक्खी मेला शुरू होने जा रहा है। ये मेला 4 मार्च तक चलेगा और मंदिर प्रशासन के अनुसार, इस मेले में बाबा के दर्शन करने के लिए 30 लाख से अधिक संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। मंदिर में बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए मुख्य प्रवेश वाले रास्ते में कई बड़ी व्यवस्था की गई हैं। बता दें कि श्री श्‍याम मंदिर कमेटी सीकर के कोषा अध्‍यक्ष कालू सिंह का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है कि श्री श्‍याम मंदिर खाटूश्‍यामजी के पट 6 फरवरी 2023 से खुलेंगे। खाटू श्याम जी का मधुर भजन: खाटू वाले श्याम

Good news for Shyam devotees the doors are opening from today

There is great news for the devotees of Khatu Shyam Baba. The temple of Baba Khatu Shyam ji located in Sikar, Rajasthan is being opened for public darshan after 85 days on 06.02.2023 from 4:15 pm. Devotees will be able to see Baba from today i.e. Monday.

Increased space for devotees in the temple premises

Devotees of Baba Khatu Shyam ji are not only in the country but all over the world. Seeing the crowd of Baba's devotees, the space in the temple premises has been increased. From 13 November 2022, the construction work of the temple was closed for the devotees of Baba. Now it is complete. Along with the temple premises, the outer area has been extended, after which devotees will be able to have darshan of Baba in 16 queues. More than one lakh devotees will be able to visit the temple premises. The portals of Baba Khatu Shyam ji will open for common devotees at 4 pm on Monday in Sikar, Rajasthan. Every devotee who reaches Baba's door will now get 4 minutes for darshan. Sweet hymn of Khatu Shyam ji: Jis Naiya Ka Shyam Khiwaiya

The temple remained closed for 85 days

The temple of Baba Khatu Shyam ji located in Sikar, Rajasthan was closed on 13 November 2022. The temple was closed due to development works. In this, along with making space for more and more devotees, the roads were also widened. Now the temple of Baba Khatu Shyam ji is going to open for the devotees for the whole 85 days. There is a lot of happiness among the devotees. The news of opening of doors of Baba Khatu Shyam ji is becoming increasingly viral on social media. Sweet hymn of Khatu Shyam ji: Shyam Ji Mausam Ki Tariya Badal Na Jaiyo

Arrival of Lakhi Mela

Khatu Shyam Baba's Falguni Lakhi fair is going to start from 22 February. This fair will continue till March 4 and according to the temple administration, more than 30 lakh devotees will throng this fair to have darshan of Baba. To handle the increasing crowd in the temple, several major arrangements have been made in the main entrance way. Let us tell you that a post by Kalu Singh, Treasurer of Shree Shyam Mandir Committee Sikar, is going viral on social media. He has written in this post that the doors of Shri Shyam Mandir Khatushyamji will open from 6 February 2023.  Sweet hymn of Khatu Shyam ji: Khatu Wale Shyam

और मनमोहक भजन :-

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।