
गणपति है जग में सबसे निराला
दुख के समय भी आपने संभाला। ।

आप जहां रहते हैं धन- धान्य
सुख-समृद्धि वहां स्वतः चली आती है
कोई फिर ना दुख पाता
दरिद्रता भी नष्ट हो जाती है। ।

तेरे बिना यह दुनिया मुझको लगता बिल्कुल सुना है
जब तू रहता है साथ तो खुशियां मिलती दुगुना है। ।

गणपति के नाम से विघ्न बाधा टल जाते हैं
जो कोई प्यार से पुकारे उसके ही हो जाते हैं। ।

वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा। ।

सोते-जागते मेरे शरीर का भरण-पोषण करने वाले
गणपति बप्पा तेरे चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम। ।

कुछ सोच विचार भी नहीं कर पाता
जो तेरा आशीर्वाद नहीं मिल पाता। ।

दवा में भी वो असर नहीं होती
जो तेरी कृपा मुझ पर ना होती। ।

हम तो हैं एक माटी के पुतले
जिसको तुम ही न चाहते हो
पल भर में दुखों का पहाड़
दूजे पल हर्षाते हो। ।

बुद्धि बल चतुरता यह सभी केवल भ्रम है
मैं तो जानू यही भगवन तेरा ही कर्म है। ।
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।










